इस वजह से बीच सड़क पर पलटी रोड़वेज की बस, 35 यात्रियों में मच गई चीख पुकार, बड़ा हादसा टला

Share this news

RUDRAPRAYAG:  रुद्रप्रयाग के पास ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 सवारियां बैठी हुई थी। जिसमें से कई लोग घायल गए। जिन्हें पुलिस और डीडीआरफ की टीम ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। परिवहन विभाग के मुताबिक ब्रेक फेल होने के कारण बस सड़क पर पलटी। जबकि चश्मदीदों की मानें तो ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। ये बस द्वाराहाट से देहरादून आ रही थी।

जानकारी के मुताबिक,  शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रुद्रप्रयाग से करीब 7 किमी दूर नरकोटा से कुछ पहले द्वाराहाट से देहरादून आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस सड़क पर ही पलट गई। पुलिस की मानें तो बस में 30 से 35 सवारियां भरी थी। हादसा होने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. जहां घायलों को 108 के जरिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही वाहन चालक लापता है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां हाईवे के निचले छोर पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। मिट्टी के ढेर के ऊपर से ही वाहन हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि मिट्टी के ढेर ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया, वरना बस खाई में गिर सकती थी।

परिवहन विभाग और पुलिस की टीम हादसे की जांच में जुट गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार की मानें तो ओवरटेक और तेज स्पीड के चलते यह हादसा हुआ, जबकि, परिवहन विभाग के अधिकारी इस घटना का कारण ब्रेक फेल होना बता रहे हैं। परिवहन अधिकारी एन के ओझा ने बताया कि संभवतः ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है। बस में सवार जिन लोगों को हल्की चोटें आई थी, उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे की जांच की जा रही है।

(Visited 662 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In