मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, सितंबर तक पद पर बनी रहेंगी

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अगले 6 महीने तक का सेवा विस्तार दे दिया गया है। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनी राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। नियुक्ति के समय उनका कार्यकाल केवल दो महीने का बचा था, लेकिन अब उन्हें सितंबर 2024 तक एक्सटेंशन मिल गया है।

राधा रतूड़ी ने इसी साल फरवरी में मुख्य सचिव का चार्ज लिया था। 31 जनवरी 2024 को एसएस संधू के रिटायर होने के बाद राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बनी थीं। हालांकि उनका रिटायरमेंट करीब होने के कारण उन्हें केवल 2 महीने का ही काम करने का वक्त मिला था, लेकिन अब उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया है। उनके सेवा विस्तार को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने भी उनके सेवा विस्तार को लेकर भारत सरकार में पहल की थी, जिसके बाद वह अब आगामी 30 सितंबर तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

 

(Visited 150 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In