
कोटद्वार: शराब पीकर बरात की बस चला रहा चालक गिरफ्तार, बस सीज
Kotdwar: उत्तराखंड पुलिस ड्रंक ड्राइविंग के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है इसी कड़ी में पौड़ी जनपद में बारात की एक बस को पुलिस ने सीज कर दिया। नशे में वाहन चला रहे ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल कोटद्वार क्षेत्र में भी ड्रंक ड्राइविंग के खिलाफ पुलिस सिद्धबली में बैरियर लगाकर लगातार जांच कर रही है। सोमवार शाम को बरातियों से भरी एक बस वहां से गुजरी । पुलिस ने चेकिंग के लिए बस को रोका तो ड्राइवर के मुंह से शराब की दुर्गंध आई। फौरन एल्कोमीटर से जांच की गई तो पता चला कि ड्राइवर तय मात्र से ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चला रहा है।
बरातियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने बस को सीज करते हुए बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण संबंधी कार्यवाही भी की जा रही है। बस के सीज होने के बाद बाराती अलग-अलग वाहनों से गंतव्य के लिए निकले।