बीच गंगा में धोने लगे थार, मर्यादा की तार तार, पुलिस ने किया 10 का चालान, सीज कर दी कार

Share this news

HARIDWAR: थार गाड़ीकाटशन दिखाकर सेल्फी की सनक दिल्ली के 10 युवकों पर भारी पड़ गई। गंगा के बीच में थार वाहन ले जाने और हुड़दंग के आरोप में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 10 अभियुक्तों का चालान किया है और थार वाहन को सीज कर दिया है।

हरिद्वार में नीलधारा के पास रोड़ीबेलवाला पुलिस को सूचना मिली की कुछ पर्यटक गंगा की मुख्य धारा में थार जीप उतारकर मस्ती कर रहे हैं। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक थार को गंगा की मुख्य धारा में उतारकर उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने सभी को फटकारा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सभी युवकों को पुलिस चौकी ले गए। जहां 10 युवकों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान किया गया। पुलिस ने थार को भी सीज कर दिया।

चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि युवक गंगा में सेल्फी लेने के साथ थार की धुलाई भी कर रहे थे। युवकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने उत्तराखण्ड आने वाले सभी यात्रियों/ श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि गंगा घाटों व धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखें ।

(Visited 232 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In