हल्द्वानी: आधी रात को हुड़दंग मचाने, महिलाओं का पीछा करने वाले 5 हुड़दंगी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Share this news

HALDWANI: उत्तराखंड में महिलाएं कही भी सुरक्षित नहीं हैं। सोशल मीडिया पर हल्द्वानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो कारों में सवार हुड़दंगी रात को फिल्म देखकर लौट रही महिलाओं का पीछा करते हैं, उन पर टिप्पणियां करते हुए हुड़दंग मचाते हैं। नैनीताल पुलिस ने वा.रल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुखानी रोड का है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं फिल्म देखखर घर लौट रही थी, इसी दौरान दो कारों स्कॉर्पियो (T0724UK4618C)  व आई-20 (UK04AK1928 में सवार 10 लड़कों ने 25 मिनट तक महिलाओं का पीछा किया। महिला के वाहन को आगे बढ़नेसे रोकने के लिए स्कॉर्पियो का दरवाजा खोल दिया। पीछे से आ रही आई-20 कार में कुछ हुड़दंगी बाहर लटकते हुए स्टंट करते रहे, कमेंट करते रहे। कार सवार दो महिलाएं किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग लगातार अपराधियों को पकड़ने व सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे। एसएसपी नैनीताल पीएस मीणा ने बताया कि  पुलिस ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए एक गा कार को कब्जे में ले लिया है जबकि एक अन्य गाड़ी और लड़कों की तलाश की जा रही है। मामले में 5 हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया गया है। SP CITY  हल्द्वानी ने बताया कि इस मामले में एक तहरीर भी महिला की तरफ से मिली है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। जबकि एक अन्य वाहन की तलाश की जा रही है।

 

(Visited 81 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In