PM Modi In Uttarakhand: बाबा के दर्शन के बाद पीएम ने किया केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास, श्रमिकों से किया संवाद
KEDARNATH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ औऱ बद्रीनाथ के दौरे पर हैं। सुबह करीब 8.30 बजे पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ रोपवे योजना का शिलान्यास किया। पीएम ने निर्मण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दौरा किया।
सुबह करीब 8.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एटीबी वाहन में बैठकर हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री हिमाचली पहाड़ी टोपी और खास तरह की सफेद पोशाक में नजर आए। इस ड्रेस को हिमाचल के चंबा से बनाया गया है। हिमाचल चुनावों को देखते हुए मोदी ने खास संदेश देने की कोशिश की है। मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान भोले के सामने शाीश झुकाया और गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना की। पीएम ने भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया।
पूजा अर्चना के बाद पीएम ने सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे योजना का शिलान्यास किया। 11,500 फीट ऊंचाई पर यह दुनिया का सबसे लंबा रोपवे होगा। इसकी लंबाई करीब 9.70 किलोमटीर की होगी। इस रोपवे के जरिए श्रद्धालु सोनप्रयाग से महज 25 मिनट में बाबा के धाम पहुंच सकेंगे।
इस योजना की लागत करीब 1000 करोड़ रुपए होगी। रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम ने शंकराचार्य समाधि स्थल का निरीक्षण भी किया। इस समाधि स्थल को पिछले वर्ष स्थापित किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में मौजूद श्रद्धालुओं का अबिवादन स्वीकार किया। इसके बाद केदारधाम में काम कर रहे मजदूरों से बातचीत कर पीएम मोदी ने उनका हाल चाल जाना। ये श्रमिक मंदाकिनी आस्थापत औऱ समाधि स्थल के निर्माण कार्यों में कार्यरत हैं।