नगर निकाय चुनाव:  मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। देहरादून में कांग्रेस में टिकट बेचने के आरोप लगे, जिससे कुछ कार्यकर्ताओँ का विरोध सहना पड़ा, लेकिन मेयर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने दल बल के साथ अपना नामांकन कराया। वहीं भाजपा उम्मीदवार सौरभ थपलियाल ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया।

देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है। नामांकन से पहले महानगर कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी।

देहरादून नगर निगम से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी दोपहर बाद नगर निगम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन में शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून शहर की बिगड़ती स्थिति और स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसों की बंदरबांट का मामला जनता के सामने उठाने की बात कही।

उधर हरिद्वार में भी सांसद हरिद्वार औऱ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने अपना नामांकन कराया। इस मौके पर बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार और रुड़की नगर निगम में भाजपा की जीत को सुनिश्चित है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अमरेश बालयान ने भी आज नामांकन किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बनने जा रहे कॉरिडोर को लेकर वो व्यापारियों के साथ हैं और व्यापारियों के हित में इस कॉरिडोर को लेकर विरोध करेंगे।

हल्द्वानी में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज बिष्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। ललित जोशी के नामांकन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला।

ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ सैकड़ों भाजपाई और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी नामांकन में पहुंचे। शंभू पासवान ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वह भली-भांति परिचित हैं,जिनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट हैं। आज सैकड़ों की संख्या में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। उन्हें विश्वास है कि पार्टी हाई कमान ने जो जीत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है। शहर की जनता उस जिम्मेदारी को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी

इसके अलावा अन्य नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों और वार्ड मेंबरों के पदों पर सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

 

(Visited 1,135 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In