बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share this news

BAGESHWAR:  बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यापारी की दुकान में थूककर लगाकर रोटी पकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां दुकानदार समेत अन्य काम कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली लेकर आई। देर रात तक बजरंग दल के कार्यकताओं ने भी कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस घटना के विरोध में बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विरोध रैली निकालने की बात की है। जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। वीडियो में देख जा सकता है कि एक व्यक्ति थूक लगाकर तंदूर में रोटियां डाल रहा है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196(1)/274/299 बी.एन.एस से सम्बन्धित अभियुक्त (1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश व (2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।  आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। मसूरी से लेकर देहरादून और अब बागेश्वर में इस तरह की घटनाएं आने पर पुलिस सरकार को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

(Visited 392 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In