
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माणाधीन मलेथा स्टेशन की मेस में आग लगने से अफरातफरी
KIRTINAGAR: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुरुवार को बडा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मलेथा रेलवे स्टेशन कीवर्कर्स मेस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के लिए फायर सर्विस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गुरुवार शाम को मलेथा रेलवे स्टेशन में अफरातफरी मच गई। यहा काम कर रहे श्रमिकों की मेस से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। जिसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मेस के आसपास तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, इससे माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हो सकता है।
(Visited 106 times, 1 visits today)