
38वें राष्ट्रीय खेल: लॉनबॉल में पहली बार खेला उत्तराखंड, पहली बार गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल जीते
DEHRADUN: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लॉन बॉल्स खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। पहली बार नेशनल गेम्स में लॉन बॉल खेल रहे खिलाड़ियों ने एक गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल जीते हैं। उत्तराखंड के लिए उत्कृष्ठ द्विवेदी ने अंडर 25 कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि उत्सव और अभिषेक ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके अलावा महिला अंडर 25 सिंगल में भी चंद्र योगिता ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
लॉन बॉल्स खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश को गर्व है। उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया और पहली बार में ही गोल्ड पर कब्जा जमाया। यह गोल्ड उत्कृष्ट द्विवेदी ने दिलाया है। उन्होंने लॉन बॉल्स अंडर 25 फाइनल में असम के बिट्टू दास को हराया। उत्तराखंड की ओर से लॉन बॉल टीम इवेंट पुरुष में देहरादून के उत्सव और अभिषेक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके अलावा महिला अंडर 25 सिंगल में चंद्र योगिता ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
लॉन बॉल्स जैसे रोचक और नए खेल में गोल्ड मेडल हासिल करना उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार, सेक्रेटरी जनरल पवनप्रीत सिंह और हेड कोच जी डी मल्होत्रा ने बताया कि उनकी ओर से खेल विभाग से लॉन बॉल ग्राउंड की लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन अपनी तरफ से भी उन्होंने खुद ही लॉन बॉल के ग्राउंड तैयार किया। वहां पर बच्चों को प्रैक्टिस करवाई, जिसका अंजाम ये हुआ कि उत्तराखंड ने पहली ही बार में गोल्ड मेडल हासिल किया। धीरेंद्र पंवार ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपने हुनर की छाप छोड़ेंगे।
इसके साथ ही उत्तराखंड 4 गोल्ड, 14 सिल्वर औऱ 15ब्रॉन्ज समेत कुल 33 पदकों के साथ मेडल टैली में 15वें नंबर पर पहुंच गया है।