मामूली कहासुनी में पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share this news

NAINITAL:  नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक व्यक्ति ने मामूला कहासुनी होने पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को करीब 12.30 बजे रावत नगर में रहने वाले गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता उम्र 38 साल से किसी बात पर विवाद हो गया था। आरोप है कि तभी गुस्से में गोविंद मेहता ने चुन्नी से पत्नी ललिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा समेत फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गोविंद मेहता ने पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही शादी की थी। ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी। ललिता का मायका कपकोट बागेश्वर में है। पुलिस ने ललिता के मायके वालों को सूचना दे दी है। आरोपी गोविंद मेहता की नगल और गोलगेट के बीच हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है।

 

 

(Visited 73 times, 5 visits today)

You Might Be Interested In