रेड अलर्ट के बीच झमाझम बारिश का दौर, सावधान रहें 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी
Dehradun: उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे भारी हो सकते हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही कई जिलों में झमाझम बरसात हो रही है। (weather red alert for 2 days in uttarakhand) आज के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा बुधवार के लिए मौसम का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई यानी आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है लिहाजा नैनीताल जिले में सुबह से ही मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाके में भी बारिश की सूचना है इसके अलावा अन्य जिलों में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बुधवार 20 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है जिसके लिए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। 20 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह, नगर और हरिद्वार जिले में बारिश बहुत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं मार्ग होने की संभावना व्यक्त की गई की गई है। जबकि कुछ स्थानों पर नालो और नदियों का जल प्रभाव में अचानक तेजी से वृद्धि हो सकती है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है मौसम विभाग ने इस दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत बताई।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार बारिश का यह दौर4, 5 तक जारी रहेगा। 21 जुलाई को रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, ब चमोली जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है ।