चारधाम आने वाले में 50 साल से बड़े लोगों की होगी हेल्थ स्क्रीनिंग, श्रीनगर में कैथ लैब शुरू, घोड़ों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था

Share this news

DEHRADUN:  चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच से लेकर तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस बार यात्रा में आने वाले 50 साल से ऊपर के सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के डेलिगेशन से मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने ये जानकारी दी।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले साल तक 55 साल से अधिक उम्र वालों की स्वास्थ्य जांच होती थी, इस बार हमारा लक्ष्य 50 वर्ष से ऊपर के यात्री हैं। आर राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा रूट पर 184 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इनमें 44 स्पेशलिस्ट चिकित्सक शामिल हैं।

केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह से स्वास्थ्य खराब होने की दशा में एवं किन्हीं कारणों से चोट लगने एवं घायल होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक 12 स्थानों पर एमआरपी तैयार की गई है।

श्रीनगर कैथ लैब शुरू

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर हमेशा से सुपर स्पेशलिटी सेंटर का अभाव रहा है। इसके दृष्टिगत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इस बार कैथ लैब शुरू कर दी गयी है। साथ ही ‘यू कोट वी पे’ योजना के जरिये नए सुपर स्पेशलिटी को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 11 भाषा में यात्रा संबंधी एसओपी जारी की गई है, यह एसओपी सभी राज्यों के सचिवों को भेजने के साथ ही यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को स्टाफ के माध्यम से उनकी भाषा में वितरित की जा रही है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस एसओपी में क्या यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें कि बारे में जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जानकी चट्टी में पहली बार मेडिकल पॉइंट बनाया गया है।

केदारनाथ में घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था

रुद्रप्रयाग डीएम के निर्देश के बाद श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं।   जल संस्थान ने बताया कि केदारनाथ धाम में और यात्रा मार्ग पर समुचित पेयजल व्यवस्था सुचारू की गई है। सोनप्रयाग से यात्रा ट्रैक रूट पर पेयजल व्यवस्था हेतु 78 स्टैंड पोस्ट लगाए गए हैं एवं 6 टैंक टाइप के स्टैंड पोस्ट भी स्थापित हैं तथा सीतापुर, सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं। घोड़े-खच्चरों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था हेतु गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव से केदारनाथ घोड़ा पड़ाव तक 39 चरहियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही घोड़े-खच्चरों के लिए 13 स्थानों पर गीजर लगाते हुए गर्म पानी की व्यवस्था की गई है।

सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ पैदल मार्ग में 82 स्थानों पर सुलभ शौचालय तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में 135 सुलभ शौचालय तैयार किए गए हैं। सुलभ शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु 74 पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं

 

(Visited 37 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In