अचानक बिगड़ी पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत , मैक्स अस्पताल में भर्ती

Share this news

DEHRADUN: पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार्डियक विभाग में भर्ती कराया है।

अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को उल्टी और कुछ अन्य शिकायतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हरीश रावत से स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वे हाथ में लगी चोट को दिखाने और MRI करवाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि 10 फरवरी को पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की पुलिस बल से धक्कामुक्की हो गई थी जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे।   उसके बाद हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मुझे किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ा पुलिस की धक्कामुक्की में मुझे चोट लगी है ऐसा आंदोलन के दौरान होता है ऐसा नहीं है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ किया है।

 

(Visited 308 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In