नेशनल गेम्स में ज्योति वर्मा ने जीता उत्तराखंड के लिए पहला मैडल,  वुशु में हासिल किया ब्रॉन्ज

Share this news

DEHRADUN: 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को उत्तराखंड को पहला मेडल हासिल हुआ है। वुशु खेल में ज्योति वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित वुशु खेल के Changquan  इवेंट में ज्योति वर्मा ने 7.24 का स्कोर हासिल किया। औऱ कांस्य पदक जीता। इसी इवेंट में मणिपुर की तोंगब्राम चानू ने गोल्ड मेडल और मणिपुर की ही खाईदेम देवी को सिल्वर मेडल मिला। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का ये पहला मेडल है। खेल मंत्री ने ज्योति को बधाई देते हुए कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ज्योति वर्मा बागेश्वर की रहने वाली हैं। ज्योति उत्तराखंड पुलिस के महिला आरक्षी पद पर तैनात हैं। इससे पहले खेलो इंडिया खेलों में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

 

(Visited 174 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In