
श्रीनगर बेस अस्पताल में आग लगने से मची अफरा तफरी, सांसत में मरीजों की जान, मशक्कत के बाद पाया गया काबू
SRINAGAR: बुधवार रात श्रीनगर मेडकल कॉलेज के एमएस ऑफिस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। पूरा एमएस ऑफिस आग से सुलग गया जिससे मरीजों का जान भी सांसत में पड़ गई। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, और बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक बेस अस्पताल श्रीकोट में बुधवार रात मेडिकल सुपरीटेंडेंट के ऑफिस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। ऑफिस में रखे हुए सोफों से आग सुलगते हुए ऑफिस तक जा पहुंची। इससे पहले कि आग मरीजों की तरफ वार्ड में पहुंच पाती आग को समय पर बुझा दिया गया था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बेस अस्पताल में 1000 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं। राहत की बात रही कि आग को समय रहते बुझा दिया गया। आग बुझने से बेस अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।