हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मेगा रोड शो, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर दिया जोर

Share this news

HARIDWAR:  हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा रोड शो निकाला। रोड शो में ग्रामीण लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से गदगद त्रिवेंद्र ने विश्वास जताया कि इस बार जीत का अंतर पांच लाख वोटों से अधिक होने वाला है।

मंगलवार सुबह त्रिवेंद्र का काफिला लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल पहुंचा, जहां से ऐथल, डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू और चिड़ियापुर जैसे गावों से होते हुए करीब 45 किलोमीटर की दूरी तक रोड शो किया गया। रोड शो में ग्रामीणों का उत्साह जबरदस्त दिख रहा था। इस दौरान कई जगह त्रिवेंद्र ने ग्रामीणों के बीच गांव में ही छोटी-छोटी जन सभाएं कर लोगों को बताया कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए मोदी जी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है। महायज्ञ में वोट के रूप में सबको सहयोग करने की जरूरत है।

त्रिवेंद्र ने कहा कि आज मोदी जी की सरकार में देश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। आदरणीय मोदी  जी गांव को मजबूत करने और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए भी कार्य कर रहे हैं । वोकल फोर लोकल के नारे के साथ आज हमारे स्थानीय उत्पाद को वैश्विक दर्जा हासिल हो रहा है। आज उनके जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है। मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में देश में करीब 20 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज देश के हर गरीब को घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं। देश के 80 करोड लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना लगातार चल रही है।

रोड शो गांव ऐथल से शुरू होने के बाद डुंगरपुर, सेठपुर, सिघडू , चिडियापुर,मखियाली , मुबारिकपुर, मोहनपुर बुजुर्ग, डोसनी, रजवपुर हुसेनपुर होते हुए दोपहर 1बजे बहादरपुर खादर पहुंचा। उसके बाद  बसेड़ी, केहड़ा, खडंजा, मुंडाखेड़ा कलां, अकोड़ा खुर्द, ओसपुर , इस्माईलपुर, प्रतापपुर ,कंकर खाता,खानपुर, बाकरपुर  होते हुए अपराह्नभिक्कमपुर पहुंचा। रोड शो  फतवा गांव में शाम 4.30 बजे पूरा हुआ।

 

(Visited 40 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In