नैनीताल के बजून गांव में पिता-पुत्री ने जहर खाकर की खुदकुशी,  गांव में पसरा मातम

Share this news

NAINITAL: नैनीताल के कालाढूंगी मार्ग पर बजूंन गांव में शुक्रवार रात एक पिता और उसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पिता पुत्री ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके ठीककारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी खेतीबाड़ी करते थे। बताया जा रहा है कि अपनी 21 वर्षीय बेटी भावना के साथ किसी घरेलू मुद्दे पर उनका विवाद हो गया। भावना नैनीताल के एक कॉलेज की छात्रा थी। विवाद से दोनों इतना आहत हुए कि देर रात दोनों ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों को घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्होंने जाकर देखा और अलग-अलग कमरों में बाप-बेटी को बेहोशी की हालत में पाया। दोनों को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है। घर में जहरीले पदार्थ की दुर्गंध भी पाई गई है। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। मृतक के चचेरे भाई भुवन जोशी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या की थी।

 

(Visited 504 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In