दर्दनाक: रुद्रपुर में सिलेंडर में आग लगने से श्रमिक पिता और 2 साल के बेटे की दुखद मौत

Share this news

रुद्रपुर:  अगर आप घर में सिलेंडर बदल रहे हैं, या गैस पाइप ठीक कर रहे हैं तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। छोटी सी लापरवाही आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। रुद्रपुर में सोमवार देर रात ऐसा हादसा हुआ जिसमें सिलेंडर फटने से पिता और 2 साल के मासूम बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद से मृतक की पत्नी सदमे में (Father and 2 years old son burnt to death due to cylinder blast) है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सुलेंडर का पाइप ठीक करते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लनके बाद यह हादसा हुआ।

ट्रांजिट कैम्प, ठाकुरनगर निवासी 30 वर्षीय केदार सिंह अपनी पत्नी और 2 साल के पुत्र के साथ रहता था। सोमवार रात 10 बजे के आसपास केदार की पत्नी घर में खाना बना रही थी। केदार और वंश घर के भीतर ही थे। केदार की पत्नी घर के बाहर किसी काम से गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान घर के भीतर अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने की आवाज नहीं आई, सिलेंडर लीक होने से आग लगी। जिससे घर के भीतर मौजूद केदार और वंश गंभीर रूप से झुलस गए। घर में आग लगी देख बाहर मौजूद केदार की पत्नी के होश उड़ गए। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह झुलसे केदार और वंश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ सिटी, रुद्रपुर अमित कुमार ने बताया कि केदार नया सिलेंडर लाया था। रात को खाना बनाते समय वह सिलेंडर बदल रहा था। इसी बीच हादसा हो गया। जिससे केदार व उसके पुत्र वंश की मौत हो गई। घटना के बाद उसकी पत्नी भी बदहवास है।

(Visited 183 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In