अंकिता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, केस में लापरवाही पर सरकार को घेरा

Share this news

PAURI: हाईकमान के आदेश के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस ने अंकिता भंडारी के माता पिता को न्याय दिलाने के लिए पदयात्रा की शुरआत कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मनीष खंडूड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसी आज पौड़ी से अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट तक पदयात्रा करते हुए निकले। कांग्रेस की मांग है कि अंकिता केस में जल्द से जल्द न्याय मिले, केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपीके नाम का खुलासा जल्द से जल्द हो। इसी के तहत अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट में कांग्रेस ने न्याय यात्रा का आगाज किया। यह यात्रा गढ़वाल क्षेत्र के हर जिले में निकाली जाएगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी खांड्यूसैंण में जमा हुए,जहां से करन माहरा और मनीष खंडूड़ी की अगुवाई में उन्होंने शहर भर में न्याय यात्रा निकाली। इसके बाद कांग्रेसियों ने पौड़ी के विभिन्न हिस्सों से होकर अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट में जाकर यात्रा के पहले दिन का समापन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा मामले को पहले से ही घुमा फिराकर तथ्यों को छिपाने की कोशिश की गई और आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। कांग्रेस ने कहा सरकार के कई बड़े नेताओं ने अंकिता के नाम पर उनके गांव की सड़क व कॉलेज का नाम रखने का आश्वासन दिया, अंकिता के भाई कौ नौकरी का आश्वासन दिया, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ। जिसके कारण अंकिता के परिजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं

कांग्रेस ने कहा इस मामले में कांग्रेस अब चुप बैठने वाली नहीं है। न्याय यात्रा के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने को लेकर पूरे गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में यात्रा की जाएगी।

(Visited 111 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In