कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं वाले BJP प्रभारी के विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार, दुष्यंत गौतम का मानसिक संतुलन हिल गया

Share this news

DEHRADUN:  भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री और उत्‍तराखंड प्रभारी दुष्‍यंत गौतम ने विवादित बयान दिया है, जिसने तूल पकड़ लिया है। दुष्‍यंत गौतम ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेसी लड़कियां छेड़ने के लिए मंदिर में जाते हैं। जिसके बाद से उत्‍तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

दरअसल मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का प्रयोग कांग्रेसी चाहते हैं, उससे हमें कोई दुख नहीं है, पर दुख उनकी विचारधारा से है। कांग्रेस की विचारधारा सनातन धर्म का विरोध करती है, कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं, भगवान राम पर सवाल उठाते हैं और उसी परिपाटी का वो नया अध्यक्ष चाहते हैं, जो कहते हैं कि सनातन धर्म आ जाएगा तो देश के अंदर हाहाकार मच जाएगा।

उधर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान को लेकर तीखा पलटवार किया। कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी बार बार इस तरह के बयानों से महिलाओं के प्रति उनकी घृणित सोच को दर्शाता है। दुष्यंत गौतम का बयान बेहद शर्मनाक है। कांगेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि दुष्यंत गौतम का मानसिक संतुलन हिल चुका है, इसलिए वो मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं।

आपको बता दें 2014 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसी तरह का बयान दिया था जिसके लिए उनका विरोध हुआ था। राहुल ने कहा था “जो लोग मंदिर जाते हैं, मंदिर में जाकर मत्था टेकते हैं और जो आपको मॉं-बहन कहते हैं वही लोग आपको बस में छेड़ते हैं।”

(Visited 144 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In