गुजरात CM भूपेंद्र पटेल से की सीएम धामी ने मुलाकात, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, बापू को दी श्रद्धांजलि

Share this news

GANDHINAGAR: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचते मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके बाद गुरुवार को सीएम धामी ने सुबह गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और इस दौरान उनसे प्रवासी उत्तराखंडियों की माँग पर अहमदाबाद में उत्तराखण्ड भवन बनाए जाने के लिए भूमि आवंटन हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने साबरमती आश्रम का दौरा भी किया और यहां चरखा चलाने के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गुजरात सीएम से मुलाकात में सीएम धामी उत्तराखंड के प्रवासियों की मांग पर अहमदाबाद में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का अनुरोध किय। सीएम धामी ने ये भी बताया कि दोनों राज्यों में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें देवभूमि भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान अपनी जनता के सामने यूसीसी का प्रस्ताव रखा था. हमने वादा किया था कि हमारी नई सरकार बनते ही हम समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने के लिए एक समिति गठित कर देंगे>

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने साबरमती के तट पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तपोस्थली साबरमती आश्रम का भ्रमण किया और राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने सत्याग्रह आंदोलन के मुख्य प्रतीक ‘चरखा’ को चलाया एवं विजिटर बुक में ह्रदय को अभिभूत करने वाले अपने अनुभव साझा किए। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्तंभ हैं। उनके द्वारा दिखाए गए स्वदेशी के मंत्र को आत्मसात करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है।

 

(Visited 1,954 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In