23 को केदारधाम आ सकते हैं पीएम मोदी, सीएम धामी ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करके तैयारियों को परखा

Share this news

Rudraprayag: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार पूजा अर्चना के बाद वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित केदारनाथ दौरे से पहले सीएम ने तैयारियों को भी परखा।

मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपत्नीक बाबा केदार के धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के उपरांत संतों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम धामी ने बाबा की नगरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था का केंद्र है और ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के निर्माण का काम राज्य सरकार पूरे मनोयोग के साथ कर रही है।

आगामी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बंद होने हैं ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आ सकते हैं। इसको देखते हुए तैयारियां मंदिर समिति करने में जुट गई है।

(Visited 123 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In