आपदा से कराह उठी राजधानी तो जेसीबी लेकर पहुंचे सीएम धामी, यमकेश्वर में बादल फटने से महिला की मौत
DEHRADUN/YAMKESHWAR: उत्तराखंड में देहरादून जिले और आसपास के क्षेत्रों में कुदरत का कहर बरपा है। देहरादून के मालदेवता, रायपुर थानो रोड में सबसे ज्यादा तबाही मची है। वहीं पौड़ी के यमकेश्वर में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है। (cm inspects disaster hit areas of Dehradun on JCB) मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने जेसीबी में सवार होकर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए।
देहरादून के मालदेवता, रायपुर, थानो क्षेत्रों में बीती रात भीषण बारिश से कई क्षेत्रों में हालातक बेहद खराब हैं। यहां के कुमाल्डा थानो, एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। रायपुर थानो के बीच सोडा सरोली पुल का बड़ा हिस्सा टूट चुका है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
सीएम धामी ने जेसीबी पर सवार होकर आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। सीएम ने बंद हुए मार्गों को शीघ्र घोलने के भी आदेश दिए। सीएम ने कहा कि थानो पुल के टूटने से लोगों को ज्यादा दिक्कतें न हों, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
यमकेश्वर में बादल फटा, 1 महिला की मौत
उधर पौड़ी के यमकेश्वर में बादल फटन से हेंवल नदी उफान पर है। यहां हेवल मराल, हेंवल, ताल और बिनक गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त है। बिनक गांव में एक महिला की घर के मलबे में दबने से मौत हो गई।