उत्तराखंड में शुरू हुई अग्निवीर की भर्ती, अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने दिखाया दमखम

Share this news

KOTDWAR: अग्निपथ भर्ती योजना के तहत उत्तराखंड में पहली बार भर्ती रैली आयोजित हो रही है। (Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar for Garhwal Division) शुक्रवार को कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के युवाओँ के लिए भर्ती रैली आयोजित हुई जिसमें युवाओं ने भऱपूर जोश के साथ प्रतिभाग किया।

प्रदेश में पहली बार जनरल ड्यूटी, तकनीकी,  तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक), क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेड्समैन, ट्रेड्समैन 8वीं पास पदों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली हो रही है। भर्ती के लिए युवाओँ में गजब का जोश देखा जा रहा है। हालांकि युवाओं का कहना है कि इस बार कंपीटीशन बहुत टफ है। सौ दो सौ के बैच में से 10 से 12 लड़के ही रेस में सेलेक्ट हो पा रहे हैं। भर्ती रैली में पहले दिन चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ व आदिबदरी तहसीलों युवाओं ने भाग लिया। रैली के पहले दिन चमोली के 4944 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिले की विभिन्‍न तहसीलों के 9306 अभ्यर्थियों ने रैली के लिए आवेदन किया था।

भर्ती के लिए गुरुवार शाम को ही हजारों युवा कोटद्वार पहुंच गए थे। सेना के जवानों व क्षेत्र के विभिन्न स्कूल टीचरों ने रैली में शामिल होने पहुंचे युवाओं के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। सुबह 4:00 बजे से युवाओं को अलग-अलग जगहों में भर्ती मैदान की ओर रवाना किया गया। सुबह अभ्यर्थियों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित खेल मैदान में हाजिरी दी। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थियों को विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप भर्ती मैदान में भेजा गया, यहां उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई।

कब किसकी भर्ती रैली

गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों और तहसीलों के लिए कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं। 19 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विभिन्न तहसीलों के लिए भर्ती रैलियों का दिन फिक्स किया गया है।

  • 19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील के युवकों की भर्ती होगी।
  • 20 को चमोली की ही थराली, गैरसैंण, जिलासू और नंदप्रयाग तहसील जबकि उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
  • 21 को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 22 को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती होगी।
  • 23 को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।
  • 24 को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।
  • 25 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।
  • 26 को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।
  • 27 को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
  • 28 को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।
  • 29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।

 

 

(Visited 523 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In