देहरादून: बादल फटने से आई तबाही में 7 लापता, 3 घायल, रेस्क्यू जारी

Share this news

DEHRADUN: भारी बारिश उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तबाही लेकर आई। देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची है। देहरादून जिले में मालदेवता आउंटी रायपुर क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। (7 missing and 3 injured in Dehradun rain disaster after cloudburst ) जहां कई मकानों, रिजॉर्ट को नुकसान पहुंचा है। आपदा में 7 लोग लापता बताये जा रहे हैं। जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करके अस्पताल लाया गया है।

आपदा का सबसे ज्यादा कहर मालदेवता क्षेत्र में बरपा है। यहां कुमालड़ा, पी.पी.सी. सीतापुर, ग्वाड चिफलड़ा आदि जगहों मे भारी तबाही मची है। सड़कें बह गई हैं। कई रिजॉर्ट और होटल भी पानी में समाम गए हैं। घरों को भी नुकसान पहुंचा है। रायपुर क्षेत्र में कई सड़कें तबाह हो गई हैं जिससे गांवों में लोग फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी के दौरे के बाद प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटा हुआ है। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक आपदा में सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हचॉपर से रेस्क्यू करके मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार मौके पर बनी हुई हैं। एसडीआरएफ के चीफ मणिकांत मिश्रा, देहरादून की डीएम सोनिका, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर प्रभावित क्षेत्रों में डटे हैं और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

(Visited 710 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In