CM पुष्कर धामी ने दिए संकेत, उत्तराखंड में जल्द गठित हो सकते हैं 4 नए जनपद

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड नए जिलों की मांग पर सरकार जल्द ही कोई फैसाल ले सकती है। हाल ही में भाजपा ने संगठन के स्तर पर 5 नए जिले गठित किए थे, अब सीएम पुष्कर धामी ने भी कहा है कि जरूरत के हिसाब से पुनर्गठन की सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।

दरअसल 2009-10 में भाजपा सरकार के तबके मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उत्तराखंड में कुछ चार जिले बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद से अब तक हर सरकार के कार्यकाल में ये चर्चाएं होती रही हैं। रानीखेत, कोटद्वार, रुड़की और काशीपुर को अलग जिला बनाए जाने की लंबे समय से मांग उठती रही है। लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने संगठनात्मक स्तर से नए जिले घोषित कर दिए जिससे नए जनपदों के गठन की आस जगने लगी है।

इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सेसवाल किया गया तो उन्होंने संकेत दिया कि पुनर्गठन पर विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि ये मांग लंबे समय चली आ रही है, पूरे उत्तराखंड में कहां कहां पुनर्गठन हो सकता है इसको लेकर शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करेंगे और इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।

 

 

(Visited 1106 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In