गोपेश्वर पहुंचकर सीएम ने चमोली हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने कहा मृतक आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा दे सरकार

Share this news

Chamoli :  चमोली में एसटीपी में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने दिवगंत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना और डॉक्टरों को उचित उपचार के निर्देश दिए। बता दें कि नमामि गंगे के एसटीपी में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को ऋषिकेश एम्स में जबक 5 घायलों को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दौरान सीएम धामी भावुक दिखे। सीएम ने कहा, अत्यंत पीड़ादायक व हृदय को झकझोर देने वाले हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भावुक क्षण शब्दों में बयान नही कर पा रहा हूं, जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं उनकी पीड़ा भली भांति समझ सकता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की शोकाकुल परिवारों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस की मांग 25 लाख का मुआवजा दे सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी के गोपेश्वर पहुंचने पर पुलिस गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और वहीं, धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूरी और विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ता फिर से जिला अस्पताल गेट पर धरना स्थल चले गए। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए।

 

 

(Visited 133 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In