पहाड़ में क्रिसमस के बहाने धर्मांतरण का खेल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, 6 पर केस दर्ज

Share this news

Uttarkashi: उत्तरकाशी में क्रिसमस के अवसर पर सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने ईसाई मिशनरी के कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला पुरोला इलाके का है। यहां देवढुंग क्षेत्र में शुक्रवार को एनजीओ के नव निर्मित भवन के बाहर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोगों के साथ नेपाली मूल और स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे। आयोजन की भनक लगते ही ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और धर्मांतरण का आरोप लगाया।
विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को तहरीर भी दी है कि लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित ईसाई मिशनरी के कुछ लोंगो के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। धर्मांतरण के खिलाफ शनिवार देर रात बीजेपी सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के नेताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।


सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि मामले को लेकर हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत की तहरीर पर एक नामजद सहित ईसाइ मिशनरी के कुछ लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

(Visited 312 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In