लव जेहाद का जाल, जौनसार, डोईवाला में नाबालिक लड़कियों को होटल ले जाते वक्त पकड़े गए दूसरे समुदाय के युवा

Share this news

DEHRADUN: देहरादून जिले में दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को बहला फुसलाकर लव जेहाद में फंसाने के ताजा मामले सामने आए हैं। जौनसार क्षेत्र में हिमाचल की नाबालिग हिंदू लड़की को दो मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और रात एक बजे के करीब इन्हे कोटी गांव के पास से पकड़कर राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया। उधर डोईवाला तहसील में भी उस समय बवाल हो गया। जब एक मुस्लिम युवक एक हिंदू नाबालिग लड़की को होटल में ले जाते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर का रहने वाला शौकीन और ढकरानी का रहने वाला आफताब बीती रात जौनसार के स्वाला कस्बे में एक युवती को होटल में ले जाने का प्रयास कर रहे थे। दोनों युवक कार में सवार थे और इनके साथ एक हिंदू लड़की भी थी। स्थानीय लोगों को शक हुआ तो ये कार लेकर भाग गए, जिन्हें कोटी गांव के पास स्थानीय लोगों ने सूचना मिलने पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र 15 साल है और वो टोंस पार हिमाचल की रहने वाली है। लड़की को हिमाचल के रास्ते के बजाय वो उत्तराखंड के रास्ते ले जा रहे थे।  मौके पर पहुंचे रुद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस और पटवारी को दी। लोगों के विरोध के बाद रात करीब ढाई बजे कालसी थाने में जीरो एफआईआर केसाथ मामला दर्ज किया गया। युवकों से पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक नाई का धंधा करते हैं।

बता दें कि पिछले दो हफ्तों में पछुवा देहरादून में इस तरह की कई वारदाते हुई हैं और इन सभी में नाई का काम करने वाले युवकों की संलिप्ता पाई गई है। उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में भी लव जिहाद की घटना घटी, इसमें भी एक 15 साल की लड़की को भगा ले जाने के बाद वहां स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

उधर देहरादून के डोईवाला तहसील में भी उस वक्त बवाल हो गया। जब एक मुस्लिम युवक एक हिंदू नाबालिग लड़की को होटल में ले जाते हुए पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक भानियावाला में एक मुस्लिम युवक एक हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर होटल में ले जा रहा था कि तब वहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-168/2023 धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नाबालिग लड़की को उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

 

(Visited 266 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In