चकराता में 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, वाहन के उड़े परखच्चे, हादसे में 2 लोगों की मौत, 2 घायल

Share this news

CHAKRATA:  देहरादून के चकराता क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर बुधेर की तरफ जा रहे थे, तभी करीब 6 बजे अचानक द्वार डांडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हादसे में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए। जबकि प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई।

 

 

(Visited 651 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In