अचानक उफनाते नाले में पलट गई 35 यात्रियों से भरी बस, JCB से किया गया रेस्क्यू

Share this news

Ramnagar: बरसात के मौसम में रामनगर का धनगढ़ी नाला रौद्र रूप धारण कर लेता है। इस नाले को लेकर खूब सियासत होती है, चुनावी वादे होते हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। कई बार यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए काल बन जाता है। रविवार को भी यहां का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। 35 यात्रियों स भरी एक बस अचानक धनगढ़ी नाले के बहाव के कारण नाले में पलट गई जिससे चीख पुकार मच गई।

आनन फानन में जेसीबी की मदद से यात्रियों को सकुशल बचाया गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर जान जोखिम में डालकर धनगढ़ी नाले को पार कर रहे हैं। अचानक एक बस नाले के बहाव से अनियंत्रित होकर पलट जाती है। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच जाती है। यात्री खिड़की से निकलकर छत पर चढ़ जाते हैं।

गनीमत है कि धनगढ़ी नाले पर पहले से जेसीबी तैनात किए गए हैं जिनकी मदद से फंसे हुए यात्रियों को फौरन सकुशल बाहर निकाला गया।

(Visited 41 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In