फिर गैर हुआ गैरसैंण, देहरादून में 18 फरवरी से होगा विधानसभा का बजट सत्र

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आय़ोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वादा था कि गैरसैंण से सख्त भू कानून प्रदेश को दिया जाएगा, लेकिन गैरसैंण में निर्माण कार्यों के चलते वहां सत्र नहीं कराया जा रहा है। स्पीकर रितु खंडूड़ी इसका संकेत पहले ही दे चुकी थी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून में आयोजित किया जाएगा। ये सत्र पेपरलेस होगा। विधानसभा में बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी हुई है। वित्त विभाग की ओर से लगातार स्टेकहोल्डर्स और जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जा सके। राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग और शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पहले इस बाबत घोषणा की थी कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण में आहूत किया जाएगा, लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराए जाने की तैयारियां मुकम्मल नहीं हैं, जबकि देहरादून स्थित विधानसभा भवन पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।. लिहाजा देहरादून विधानसभा भवन में ही बजट सत्र कराया जाए

 

(Visited 75 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In