CM के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरे हाल, विरोध में सड़क पर बैठ गया दूल्हा, जानिए क्यों?
Nainital : उत्तराखंड में सड़कों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी बार बार सड़कों को सुधारने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। नैनीताल में एक दिलचस्प वाकया सामने आया जब बारात ले जा रहा दूल्हा सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गया।
ये दिलचस्प वाकया नैनीताल के हैड़ाखान का है। काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग बीते एक माह से भूस्खलन के चलते बंद है। लिहाजा 150 गांवों का संपर्क कटा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी भी धरना दे रहे थे। इसी दौरान एक दूल्हा राहुल बारात लेकर इस मार्ग से जा रहा था। दूल्हे ने भी सड़क की बदहाली पर नाराजगी जताई और बारात में जाने के बजाए सड़क पर धरने पर बैठ गया। दूल्हा करीब एक घंटे तक धरने पर बैठा रहा औऱ बाद में बारात के साथ गया।
राहुल का कहना है कि कोटाबाग से पतलिया जाने वाली इस जर्जर सड़क से बारात को करीब 5 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। दूल्हे ने कहा कि सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। अभी भी सड़क ठीक होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दूल्हे ने मांग की कि सड़क को जल्द से जल्द खोला जाए।