नौगांव में दर्दनाक हादसा: बस से टकराई बाइक, 4 साल की बच्ची और उसके पिता की मौत

Share this news

UTTARKASHI: अल्मोड़ा बस हादसे पर पूरा प्रदेश गमगीन है। हादसे का दुख अभी उबरा भी नहीं था कि उत्तरकाशी के नौगांव में मंगलवार को दुखद खबर सामने आई। यहां एक मोटरसाइकिल बससे टकरा गई जिससे पिता पुत्री की मौत हो गई। 4 साल की मासूम की मौके पर ही मौत होगई जबकि उसके पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है,

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बस देहरादून से नौगांव की तरफ आ रही थी, और जब वह बैंड से मुड़ी, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने नियंत्रण खो दिया और बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। टक्कर के बाद चार वर्षीय बच्ची सड़क पर गिर गई और बस के टायर के नीचे आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।

घटना के बाद बस चालक को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

(Visited 459 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In