अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार संघ के युवा, 9 दिन से जारी है अनशन

Share this news

DEHRADUN: बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य सदस्य पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अपनी मांगों पर कोई ध्यान न दिए जाने के कारण हताश बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।

बता दें कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन जारी करने व अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार संघ का 18 सितंबर से अनशन जारी है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया।  गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगार संघ का कहना है कि दोनों पदाधिकारियों के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। संघ का कहना है सरकार को जायज मांगों पर जल्द से जल्द गौर करना चाहिए। युवाओं का टंकी पर चढ़ा देख हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना भी पुलिस को दी।

 

(Visited 51 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In