खुल गए बद्री विशाल के कपाट,10 हजार भक्त बने पहले दर्शन के साक्षी

Share this news

: विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6.15 बजे विधि विधान के साथ भू बैकुंठ धाम के कपाट खोले गए। (Badrinath dham portal opens) इस अवसर पर सेना के बैंड की मधुर धुन और बद्री विशाल के जयकारों से बद्रीशपुरी गुंजायमान रही। कपाट खुलने पर पहली विशेष पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।

बद्रीधाम के कपाट खुलने के समय धाम में 10 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए तड़के से ही सिंहद्वार से श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी। ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। बदरीनाथ धाम नारायण के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर में कपाट खोलने की प्रक्रिया के दौरान धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों ने मंत्रोचारण किया।

(Visited 248 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In