आशुतोष नेगी ने यूकेडी से भरा पर्चा, अंकिता के माता पिता प्रस्तावक बने
PAURI: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच आज का दिन नामांकन से भरा रहा। गढ़वाल लोकसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल से प्रत्याशी पत्रकार आशुतोष नेगी ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान अंकिता भंडारी के माता पिता आशुतोष नेगी के प्रस्तावक बने।
नामांकन से पहले उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ता, महिलाएं पौड़ी कलेक्ट्रेट भवन तक रैली में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने अंकिता भंडारी को न्याय देने की आवाज बुलंद की। कलेक्ट्रेट में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व मां सोनी देवी ने आशुतोष नेगी को यूकेडी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन का प्रस्ताव दिया। जिसके बाद आशुतोष के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। नामांकन के बाद आशुतोष नेगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए ही वे इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। पहाड़ की आवाम चाहती है कि इस बार राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाया जाए। पहाड़ की बेटी के न्याय की उम्मीद तब तक पूरी नहीं होगी जब तक उनकी पीडा समझने वाला संसद नहीं पहुंचेगा।
बता दें कि आशुतोष नेगी अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़ित पक्ष के लिए लगातार पैरवी कर रहे हैं। हाल ही में एक पुराने एससी एसटी मुकदमे में आशुतोष को गिरफ्तार भी किया गया था।