कहीं खाई में तो कहीं अलकनंदा में समाई कार, बद्रीनाथ मार्ग पर दो हादसों में 3 की मौत, महिला कॉन्स्टेबल लापता
Devbhoomi Dialogue Desk: बद्रीनाथ हाइवे पर यात्रा करने वालों के लिए मंगलवार अमंगलकारी साबित हुआ। हाइवे पर दो अलग अळग सड़क हादसों में 3 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 3 घायल हैं। अलकनंदा में समाई कार में सवार एक (3 killed, 1 women missing in 2 accidents on Badrinath highway) महिला अभी लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ लापता महिला की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पहले हादसे की सूचना ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिली। जहां देर रात केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार व्यासी के निकट गूलर नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतक का नाम गाजियाबाद निवासी 24 वर्षीय निशांत है। जबकि संगीता अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह दिल्ली एवं अंकित निवासी गाजियाबाद घायल हो गए।
अलकनंदा में समाई कार, दो की मौत, महिला लापता
मंगलवार सुबह हुए दूसरे हादसे में बद्रीनाथ राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के निकट रडांग बैंड के पास एक कार खाई में गिरते हुए अलंकनंदा नदी में समा गई। सूचना मिलने पर पांडुकेश्वर से एसडीआएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रेस्क्यू टीम की दो शवों पर नजर पड़ी, जो वाहन से छिटक गए थे। इस पर उक्त दोनों शवों को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों में मोना निवासी(26) उत्तर प्रदेश व अरुण कुमार पुत्र सोमन (34)पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन का पता नहीं चल पाया है। ऐसे में एक अन्य महिला वाहन में ही फंसी हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आई है कि उक्त महिला पुलिस कांस्टेबल है। लापता महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।