CM धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सीएम ने जीएसटी कंपेनजेशन की अवधि बढ़ाने की मांग रखी

Share this news

DELHI : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के लिये जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि को जून, 2022 से आगे बनाए रखने, उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित करने, (CM Pushkar dhami meets PM Modi in Delhi)  कुमांऊ मंडल के पौराणिक मन्दिरों को जोड़े जाने के उद्देश्य से “मानस खण्ड मन्दिर माला मिशन“ को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री के साथ हुई आत्मीय मुलाकात में सीएम धामी ने पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के शीघ्र एवं सुचारू संचालन के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह पीएम से किया। धामी ने मोदी के सामने ये बात भी रखी कि, टीएचडीसी इण्डिया लि. में यूपी सरकार के जो 25 प्रतिशत शेयर हैं, उन्हें उत्तराखंड को ट्रांसफर किया जाना चाहिए, इसके लिए केंद्र का सहयोग उत्तराखंड को अपेक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड , देश के फार्मास्यूटिकल हब के रूप में उभर रहा है। भारत में कुल उपभोग होने वाली दवाओं में उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित औषधि निर्माण इकाईयों की लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राज्य में स्थापित 3 प्रमुख औद्योगिक संकुलों यथा-देहरादून, हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर में 300 से अधिक फार्मास्यूटिकल निर्माण इकाईयां स्थापित हैं जो 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रहीं है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा एवं शोध संस्थान की एक शाखा स्थापित किये जाने का अनुरोध किया। इससे राज्य में फार्मास्यूटिकल शोध को बढावा मिलेगा।

 

(Visited 156 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In