गजब: मंत्री महाराज को प्रचार के लिए जाना था BJP दफ्तर, पहुंच गए कांग्रेस कार्यालय, कांग्रेसियों के स्वागत के बाद पता चला तो दबे पांव निकले  

Share this news

RUDRAPRAYAG: सियासी गफलत में कई बार दिलचस्प वाकये हो जाते हैं। केदारनाथ उपचुनाव के दौरान भी मंगलवार को ऐसा ही अनोखा नजारा दिखा। जब उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज चुनाव प्रचार के लिए केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रचार में पहुंचे थे।

लेकिन सतपाल महाराज भाजपा कार्यालय जाने के बजाय कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी सतपाल महाराज का फूल माला पहनाकर स्वागत कर दिया। अचानक सतपाल महाराज को अपने बीच पाकर कांग्रेसी भी भौंचक्के रह गए। हालांकि जब सतपाल महाराज को ये अहसास हुआ कि ये कहां आ गए हम, तो चुपचार कार में बैठकर वहां से निकल लिए।

मंगलवार को सतपाल महाराज भीरी क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्हें बीजेपी के चुनावी कार्यालय में जाकर प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए प्रचार करना था। लेकिन सतपाल महाराज भीरी में स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में दाखिल हो गए। सतपाल महाराज को चुनावी कार्यालय के बाहर लगे झंडों से भी ये स्पस्ट नही हो पाया कि वो गलत जगह आ गए। सतपाल महाराज को अपने बीच पाकर कांग्रेसी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। फिर फूल मालाओं से उनका स्वागत भी कर दिया। लेकिन तब तक सतपाल महाराज को अहसास हुआ कि वो गलत जगह आ गए हैं। इसके बाद महाराज तेज कदमों के साथ वहां से बाहर आए और कार में बैछकर निकल गए।

फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

 

(Visited 300 times, 4 visits today)

You Might Be Interested In