चंपावत के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी, पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश
CHAMPAWAT: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चम्पावत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की बैठक कर आपदा के हालातों और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को कहा कि जनपद में जो भी नुकसान हुआ है प्रत्येक विभाग द्वारा आकलन करते हुए प्रस्ताव शीघ्र शासन को भी भेजें।
सीएम ने कहा कि आपदा के बाद राहत कार्यों के पश्चात् अब प्रथम प्रयास पुनर्निर्माण के कार्यों में होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तल्लादेश, मंच, तामली सहित टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में हुए नुकसान से स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने शारदा नदी, हड्डी नदी एवं किरोड़ा नाला से हो रहे नुकसान के स्थाई समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा बनबसा में नेपाल को बन रहे ड्राई पोर्ट में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए की समस्या का स्थाई जिम्मेदारी से समाधान करें। साथ ही उन्होंने नेपाल को जोड़ने वाले उक्त सड़क से स्थानीय गांव को भी कनेक्टिविटी से जोड़ने के निर्देश दिए।
डीएम चम्पावत ने बताया कि जनपद में आपदा ग्रसित 50 परिवारों को 2.50 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है। जनपद में 3 लोगों की मौत हुई है, 41 मकान (21 पूर्ण तथा 20 तीक्ष्ण) क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिस हेतु प्रभावितों को 62 लाख की धनराशि वितरित की गई। जनपद में 294 परिवारों को फसलों की क्षति हेतु 7 लाख 34 हजार 454 रुपए की धनराशि वितरित की गई है।