देहरादून के कॉलेज में रैगिंग के बाद हंगामा व तोड़फोड़, अज्ञात छात्रों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
DEHRADUN: देहरादून के बिजनेस स्कूल में रैगिंग के बाद हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले नापे जाएंगे। सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग के मामले का पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। रैगिंग के अलावा बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन दिन पहले दून बिजनेस स्कूल में कथित रूप से बीबीए सेकेंड इयर के छात्र के साथ रैगिंग हुई थी। कई सीनियर छात्रों ने मारपीट भी की थी। पीड़ित छात्र ने इसकी वीडियो वायरल की थी। जिसके बाद आरोपियों को 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। निलंबन से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार रात कॉलेज के बाहर हंगामा किया। साथ ही गाडियां तोड़ी और अन्य समान की भी तोड़फोड़ की थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला रैगिंग का था या मारपीट का इस मामले की जांच डीबीएस की एंटी रैगिंग समिति कर रही है। इसके अलावा पीड़ित छात्र अभी फिलहाल कोलकाता में है। यदि वह यहां आकर तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।