केदारनाथ मार्ग पर घोड़े का मुहं बंद कर जबरन पिलाई सिगरेट, पशु क्रूरता एक्ट में मुकदमा दर्ज
Kedarnath : सरकार के दावों और प्रयासों के बावजूद केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों से अमानवीय व्यवहार के मामले रुक नहीं रहे हैं। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर थारू कैंप में घोड़े-खच्चर को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो पशु संचालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक पशु क्रुरता मामले में 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 2 शख्स घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाते दिख रहे हैं। दोनों घोड़े का मुहं बंद कर उसकी नाक में जलती सिगरेट ठूंसते दिख रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के समीप थारू कैंप का है।
मामले में संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर घोड़ा संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि घोड़े को सिगरेट पिलाने का यह पहला मामला है। उधर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर इस तरह की क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।