भर्ती घोटालों की CBI जांच पर CM का बयान, मैं भी चाहता हूं सीबीआई जांच लेकिन कांग्रेस की साजिश भी देख रहा हूं

Share this news

DEHRADUN:  एक तरफ बेरोजगार युवा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं, वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सीबीआई जांच को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है। सीएम ने सीबीआई जांच की मांग को विपक्ष की साजिश बताया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे सीबीआई जांच को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं विपक्ष की मंशा को देख रहा हूं। वो भर्तियों को 5-7 साल तक लटकाकर रखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड रोजगार मेले को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि स्थिति और खराब हो। विपक्ष चाहता है कि परीक्षाएं स्थगित करा दी जाए इसके छात्रों का समय बर्बाद होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि छात्र सड़कों पर उनके साथ विरोध करें और परीक्षा के लिए अध्ययन न करें क्योंकि अब केवल यही एक तरीका है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो भी सीबीआई जांच कराना चाहते हैं लेकिन एक बार भर्ती का मामला सीबीआई के पास चला गया तो पांच से सात साल तक कोई परीक्षा नहीं होती। सरकार चाहती है कि एक बार नए कैलेंडर के लिए भर्ती का काम पूरा हो जाए तो वो सीबीआई जांच कराएंगे। मैं सीबीआई जांच करवाऊंदा लेकिन पहले परीक्षा का कलेंडर पूरा हो जाए। सीएम ने कहा कि कुछ विपक्षी सीबीआई की मांग को लेकर ढोंग कर रहे हैं। वे कोर्ट में भी गए लेकिन कोर्ट ने भी माना है कि जो जांच चल रही है वह सही दिशा में चल रही है। जो विपक्ष सीबीआई जांच के लिए देहरादून की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, आज वही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

 

(Visited 146 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In