ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई रोडवेज की बस,  बाल बाल बची 28 यात्रियों की जान

Share this news

CHAMPAWAT:  गुरुवार सुबह देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। चंपावत के मरोड़ाखान के पास  ब्रेक फेल होने के बाद बस पहाड़ी से जा टकराई, हालांकि ड्राइवर की सूजबूझ से बस में सवार 28 यात्रियों की जान बच सकी। हादसे में चालक-परिचालक समेत 8 लोग घायल हुए हैं।

देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस यूके07पीए/2906 के मरोड़ाखान के तीव्र ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के चालक पंकज पांडेय ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित कर पहाड़ी से टकरा दिया और बस में सवार यात्रियों की जान बचा ली। पहाड़ी से बस टकराने से चालक परिचालक व 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के वक्त उधर से गुजर रहे स्वास्थ्य कर्मी हरिमोहन बोहरा ने पुलिस व 108 को सूचना दी। हरिमोहन बोहरा, पंकज भट्ट, पंकज जोशी व पंकज खर्कवाल आदि युवाओं ने घायल यात्रियों को बस से निकाला। सूचना मिलने पर 112 व पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामूली रूप से घायलों को अन्य बस से उनके गंतव्य को भेज दिया गया।

बस चालक पंकज पांडे के मुताबिक तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए, तो उन्होंने यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा। चालक ने बताया उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा। ड्राइवर ने कहा कि बस काफी पुरानी हो चुकी है। वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स न मिलने के कारण जुगाड़ कर बसों को चलाना पड़ता है।

(Visited 265 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In