चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ITBP के जवानों की बस गंगोत्री हाइवे पर पलटी, 7 जवान घायल
TEHRI: जम्मू कश्मीर से चुनाव ड्यूटी कर वापस लौट रहे आईटीबीपी जवानों की बस ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के पास पलट गई। बस में कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवानों को चोटें आई हैं। 7 जवानों को उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घायलों को सड़क पर पलटी बस से बाहर निकाला। मौके पर ही जवानों के साथ मौजूद मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार शुरू किया। 7 घायलों को श्रीदेव सुमन राजकीय उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं। सड़क पर बस पलटने से हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा।
मेडिकल टीम के सदस्य अजय और मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटनास्थल भी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायल जवानों में नत्थीलाल, महेंद्र कुमार,प्रशांत, हवलदार राजकुमार, रवि रंजन, आलोक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवान जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली पोस्ट जा रहे थे।