उत्तरकाशी बस हादसा, 7 शव बरामद,हेल्पलाइन नंबर, 28 घायलों की सूची जारी

Share this news

: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना पर दुःख जताते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।


बता दें कि रविवार शाम गुजरात के भावनगर के 35 यात्रियों को गंगोत्री से उत्तरकाशी लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें 35 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और 28 घायलों को निकालकर एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जिनके शव बरामद किए गए हैं।।
लिए रवाना किया गया है जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस , एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है।
प्रशासन ने हादसे पर जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं। घायल एवं मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है

सम्पर्क नम्बर
01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)
मो०- 7500337269

(Visited 360 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In