दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई करने वाला तंजानियाई पैडलर दून पुलिस की गिरफ्त में, 50 लाख की कोकीन जब्त

Share this news

DEHRADUN:   ड्रगतस्करी के लिए कुख्यात कोबरा गैंग पर बड़ी चोट करने में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कायमाबी मिली है। पुलिस ने कोकीन के बड़े तस्कर कोबरा गैंग के मुख्य विदेशी पैडलर को गिफ्तार किया है। पुलिस ने तंजानिया के रहने वाले आरोपी को देहरादून के राजपुर थाने से अरेस्ट किया है। उसके पास से 68 ग्राम कोकीन भी बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

देहरादून जिले के राजपुर थाना पुलिस इससे पहले भी कोबरा गैंग के तीन विदेशी पैडलरों (दो महिला) समेत 7 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना पुलिस को होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में अपना जाल बिछाया. साथ ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज किया। दून पुलिस की नजर  कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास एक विदेशी पर पड़ी, जिसकी पुलिस ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से करीब 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम NASSOR ZAHRAN HEMED है, जो तंजानिया का नागरिक है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो मूल रूप से तंजानिया का रहने वाला है, वो तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर भारत के अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच-बीच में इंडिया आता जाता रहता है। फैयान्सी के साथी ने ही मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है, मैकडोनल्ट उस कोकीन को अपने साथियों से आगे सप्लाई करता है।

 

(Visited 49 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In