चिंताजनक तरीके से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 4 दिन में 6392 केस, मंगलवार को भी 2127 मामले
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नही रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2127 मामले दर्ज किए गए। पिछले चार दिनों में प्रदेश में 6300 से (6392 covid positive case in 4 days in Uttarakhand) ज्यादा कोविड पॉजिटिव केस आए हैं। मंगलवार को कोविड से राज्य में आज एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ तेजी से बढ़कर 6603 पहुंच गया है।
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा देहरादून जिले से 991 संक्रमित मिले। हरिद्वार से 259 , नैनीताल जिले से 451, उधमसिंह नगर से 189 , पौडी से 48, टिहरी से 35, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 30, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर से 04, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 13, उत्तरकाशी से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6603 हो गई है। राज्य में आज 294 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 333365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
चिंता की बात ये है कि पिछले चार दिनों में ही 6392 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। 11 जनवरी को 2127, 10 जनवरी को 1292, 9 जनवरी को 1413 औऱ 8 जनवरी को 1560 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस में अचानक वृद्धि से स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने औऱ चुनाव आयोगद्वारा चुनावी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले डरा रहे हैं।